कादरीगेट क्षेत्र के पांचाल घाट पर माघ मेला श्रीराम नगरिया मिनी कुंभ के रूप में लगेगा। यह मेला प्रशासन की तरफ से दिव्य और भव्य रूप से प्रतिवर्ष व्यवस्था कर लगवाया जाता है। हजारों की संख्या में राउटियां लगतीं हैं और साधु संत व श्रद्धालु एक माह तक कल्पवास गंगा तट पर करते हैं,3 जनवरी को माघ मेला श्रीराम नगरिया का उद्घाटन होगा मीडिया ने दोपहर 1:40 पर जानकारी दी