बैतूल नगर: पुलिसकर्मियों द्वारा स्वर्गीय उदित की हत्या के विरोध में शिवाजी चौक से निकाला गया कैंडल मार्च
स्वर्गीय उदित गायकी कि पुलिस कर्मियों द्वारा कि गई जघन्य हत्या के विरोध में मंगलवार 6 बजे विरोध प्रदर्शन (कैंडल मार्च) छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जघन्य हत्या का विरोध कर स्वर्गीय उदित गायकी को श्रद्धांजलि अर्पित करें स्थान छत्रपतिन शिवाजी महाराज चौक बैतूल क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन द्वारा