रघुनाथपुर पुलिस बुधवार बाइक पर लदा 79 पीस विदेशी शराब के साथ तस्कर मा पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष अलका सिंह ने पांच बजे बताया कि गिरफ्तार तस्कर मजूराहां की उषा देवी व उसका पुते अमित चौधरी है। साथ ही तस्करो के घर से भी दो पीस इम्पेरियल ब्लू शराब भी बरामद हुआ है। जो उनके घर के बरामदे में रखा सोफे के कभर में छुपा कर रखा गया था।