मनेर: रामपुर दियारा और नयका टोला मध्य विद्यालय के दो शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित
Maner, Patna | Oct 31, 2025 मनेर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर दियारा व नयका टोला गांव स्थित मध्य विद्यालय के दो शिक्षकों के रिटायर्ड होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रामपुर दियारा के संत कुमार और नयका टोला के दिनेश सिंह को शिक्षकों ने सॉल्व देकर सम्मान कर विदाई दी। कार्यक्रम शुक्रवार की दोपहर 3:55 के करीब हुई।