बाड़ी: खेत पर जा रही बालिका की करंट लगने से हुई मौत
Bari, Dholpur | Sep 17, 2025 कंचनपुर थाना क्षेत्र के आरुआ गांव में बुधवार को 14 वर्षीय एक बालिका की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि बालिका खेत की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में बिजली के करंट की चपेट में आ गई। परिजन तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल धौलपुर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बालिका की पहचान मोहिनी पुत्री मुकेश जाटव निवासी ग्राम आरुआ के रूप में हुई है।