सकलडीहा: जिउतिया पर्व पर पूजा के दौरान चारी गांव के कर्मनाशा नदी में बहे दूसरे बालक का शव आज दोपहर मिला, एक का शव सुबह मिला था
चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के चारी गांव में बीते रविवार की शाम बड़ी घटना हो गई। जिउतिया पर्व पर दो व्रति महिलाओं के साथ कर्मनाशा नदी के किनारे पहुंचे पीयूष यादव 12 वर्ष तथा हिमांशु 9 वर्ष नदी में स्नान करते वक्त बह गए थे। हिमांशु का सोमवार सुबह शव मिल गया था, वही पीयूष यादव का आज दोपहर में शव मिला। दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतू भेजा गया है।