रेवदर: रेवदर के नंदगांव में गोवर्धननाथ जी मंदिर गो-गोपालन कॉरिडोर का हुआ शिलान्यास, राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर रहे शामिल
Reodar, Sirohi | Oct 29, 2025 रेवदर के नंदगांव के केसुआ मनोरमा गोलोक अभिनव ब्रजमंडल और अर्बुदरण्य में भगवान श्री गोवर्धननाथ जी मंदिर एवं गो गोपालन कॉरिडोर का ऐतिहासिक और दिव्य शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ जहां गोऋषी स्वामी के अवसर पर गौर श्री स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ परमहंस स्वामी महाराज के सानिध्य में सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर द्वारा आयोजन हुआ