नजीबाबाद: नांगल में पूंडरी कला और बरमपुर गांव के बीच मालन नदी पर अस्थाई पुल का हुआ निर्माण
आज दिनांक 2 नवंबर11:00 बजे पूंडरी कला और बरमपुर गांव के बीच प्रवाहित मालन नदी पर ग्रामीण और किसानों ने मिलकर अस्थाई पुल का निर्माण किया है, जिससे ग्रामीणों का नदी पार के गांव तथा किसानों का अपने खेतों से संपर्क फिर से जुड़ गया है। प्रतिवर्ष की तरह गांव पुंडरी कला के समीप प्रवाहित मालन नदी पर ग्रामीणों द्वारा बनाया अस्थाई पुल ।