खरगापुर: कृषि विज्ञान केंद्र टीकमगढ़ द्वारा खरगापुर में मछली पालन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
कृषि विज्ञान केंद्र (केव्हीके) टीकमगढ़ द्वारा किसानों और मछुआरों को उन्नत तकनीकों से अवगत कराने के अपने निरंतर प्रयास में खरगापुर में मछली पालन में जलीय गुणवत्ता (Water Quality in Fisheries) विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।