बरकागाँव: धार्मिक पुस्तक जलाने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
बड़कागांव थाना क्षेत्र के छावनिया निवासी अभियुक्त गुलाम अहमद राजा पिता गुलाब मुस्तफा को धार्मिक भावना में ठेस पहुंचाने पर कांड संख्या 247/25 धारा 198 बी.एन.एस के तहत भेजा गया जेल। इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावना में ठेस पहुंचाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा ।उनके ऊपर कानून कारवाई किया जायगा।