फिरोज़ाबाद: थाना बसईमोहम्मदपुर क्षेत्र छारबाग में विवाहिता की संदिग्ध मौत, फांसी के फंदे पर लटकने से मायका पक्ष ने जताया संदेह
थाना बसईमोहम्मदपुर क्षेत्र छारबाग निवासी विवाहिता 27 वर्षीय सपना पत्नी बंटू की मंगलवार सुबह 11 बजे फांसी के फंदे पर लटकने से संदिग्ध मौत हो गई। सूचना पर मडुआ गांव से पहुँचा मायका पक्ष पुलिस संग शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आया। जहां मृतका के पिता ने बताया हमें संदेह है फांसी नहीं लगाई मारा है परेशान करते थे शादी को करीब छह सात साल हो गए एक लड़की है।