ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत तामारी गांव में रविवार दोपहर 12 बजे ग्रामीणों को PLVकार्तिक गोप ने नशा से मुक्ति रहने को संकल्प किया।pLV ने शराब से होने बाले विमार के बारे में ग्रामीण को जानकारी दिया जैसे शराब पीने से लिवर खराब होना,कैंसर,हृदय रोग,अग्नाशय में सूजन,पाचन संबंधी समस्याएं,मानसिक समस्याएं और हड्डियों का कमजोर होना जैसा कई गंभीर नुकसान के बारे में बताया।