गुरुग्राम: जिले में सेवा पखवाड़े के दौरान हरियाणा के प्रत्येक जिले में स्थापित होंगे नमो वन: राव नरबीर सिंह
*सेवा पखवाड़े में हरियाणा के प्रत्येक जिले में स्थापित किए जाएंगे नमो वन : राव नरबीर सिंह *पर्यावरण मंत्री ने गुरुग्राम के दमदमा झील से किया अभियान का शुभारंभ, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर भी रहे मौजूद राव ने कहा, कोविड काल ने सिखाया ऑक्सीजन का महत्व, पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में सहभागी बने आमजन