कुक्षी: श्यामल बनकर रह रहे हुजूर खां की पहचान छिपाने में शामिल गिरधारी हलवाई को पुलिस ने भेजा जेल
Kukshi, Dhar | Sep 21, 2025 कुक्षी नगर में पिछले 12 साल से श्यामलाल बन कर रह रहें हुजुर खां मामले में कुक्षी पुलिस ने षड्यंत्र रचने में शामिल गिरधारी को कुक्षी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था मामले में आरोपी गिरधारी से पुछताछ कर पुलिस ने आज रविवार को शाम 5 कुक्षी की विशेष न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है मामले में कुक्षी पुलिस ने जांच टीम गठित कर मामले की जांच जारी है