मड़ावरा: रनगांव में दुर्गा पण्डाल में एक व्यक्ति ने लोगों के साथ गाली-गलौज कर दी जान से मारने की धमकी
रनगांव में दुर्गा पंडाल में आकर एक व्यक्ति ने बेबजह ही लोगों के साथ गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी दी है। इस आशय का प्रार्थना पत्र शनिवार को सुवह 10 बजे पुलिस थाने में देकर कार्यवाही की मांग की है। बताया है कि घटना 26 सितम्बर की शाम की है जब दुर्गा पण्डाल में आरती हो रही थी एक व्यक्ति आय और बिना कारण के ही गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।