बरहट: SKS स्टेडियम में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया, शमशाद आलम के लिए समर्थन मांगा
Barhat, Jamui | Nov 8, 2025 SKS स्टेडियम में शनिवार को 11 बजे महागठबंधन की जनसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए बिहार के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने सभी वर्गों से संविधान और देश को बचाने के लिए एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। तेजस्वी ने मंच पर महागठबंधन प्रत्याशी शमशाद आलम को माला पहनाकर समर्थन जताया।