रहटगांव: रहटगांव पुलिस ने 72 घंटे में अंधे कत्ल का किया खुलासा
रहटगांव पुलिस ने 72 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा जानकारी देते बता दे की 10-10-2025 को सुबह 8:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बोबदा और बडझिरी के रोड पर अज्ञात अधजला शव पड़ा हुआ है पुलिस द्वारा सघन जांच की गई वही मृतक की पहचान दयाराम मौर्य उम्र 54 वर्ष निवासी बिच्छापुर के रूप में हुई।आरोपी को 12- 10-2025 को शाम 8..00 बजे गिरफ्तार किया