आज रविवार के दिन करीब 3:00 बजे संभल के हजरत नगर गंढी थाना क्षेत्र के सिरसी के मोहल्ले में सरकारी खाद की गड्ढे की भूमि पर अवैध रूप से बने आठ मकान के मालिकों ने बुलडोजर कार्रवाई के डर से खुद ही अपने मकान अपने हाथों से तोड़ना शुरू कर दिए राजस्व प्रशासन की टीम ने इन मकानों की पैमाइश कर इन्हें चिन्हित किया था जिससे लोगों में हड़कंप मच गया प्रशासन द्वारा 12 जनवरी