पुल्ला गुमदेश: पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 6 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय खेल में चयन
बुधवार को दोपहर दो बजे स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुधाकर जोशी की अध्यक्षता पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में गोला फैंक में नीरज कुमार ने अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान पाया है। इसके अलावा योग विधा में छात्रा खुशी बोहरा, किरन, कंचन, गीता और दिशा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।