छतरपुर। जिला अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल रेफर करने के नाम पर अवैध लेनदेन का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम रायपुर चंदला निवासी 21 वर्षीय गर्भवती रचना पटेल को 9 जनवरी की शाम 6 बजे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे के खत्म होने की बात कही। आरोप है कि अस्पताल में भीड़ का हवाला देकर डॉ. साक्षी ने मरीज को प्राइवेट अस्पताल भेजने की सलाह दी।