बीना: खिमलासा थाने के बाहर युवाओं का प्रदर्शन, चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए सौंपा ज्ञापन
Bina, Sagar | Sep 30, 2025 खिमलासा थाना क्षेत्र में थाना क्षेत्र में गौ सेवक हरिकिशन सेन के यहां हुई चोरी घटनाओं को लेकर एवं शिकायत करने पहुंचे फरियादी के साथ एएसआई के द्वारा बदसलूकी करने से नाराज बड़ी संख्या में स्थानीय युवा मंगलवार गरीब 11:00 बजे खिमलासा थाने पहुंचे औरप्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल को ज्ञापन सोपा है।