मेहगांव: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ग्राम बिरखड़ी में माना भट्टी पर मिलावटी मावा बनाते हुए पकड़ा
Mehgaon, Bhind | Oct 9, 2025 बिरखड़ी गांव में गुरुवार को लगभग 5 बजे राकेश पाल की मावा भट्टी पर तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव एवं पटवारी योगेश अग्रवाल के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु.रेखा सोनी,श्रीमती रीना बंसल एवं श्रीमती किरन सेंगर द्वारा कार्यवाही की गई। उक्त मावा भट्टी पर रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं वनस्पति के उपयोग से मावा का निर्माण किया जा रहा था विक्रेता से उक्त सभी सामग्री के नमूने लिए।