गोपालगंज: दुर्गा पूजा में जिले की विभिन्न जगहों से 25 चाकू बरामद, गिरफ्तार युवक से भरवाया गया बांड: एसपी अवधेश दीक्षित
बताया जाता हैं कि गोपालगंज दुर्गा पूजा में जिले के विभिन्न जगहों से 25 चाकू को किया गया बरामद,गिरफ्तार युवक से भरवाया गया बण्ड,एसपी अवधेश दीक्षित ने जानकारी दी।