जशपुर: जशपुर में जमीन विवाद बना जानलेवा, दो की मौत, शुक्रवार दोपहर पाकरगांव में हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस जांच जारी
जशपुर में जमीन विवाद बना जानलेवा, दो की मौत,शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे पाकरगांव में हुआ खूनी संघर्ष, जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव में शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे जमीन विवाद को लेकर यादव और नागवंशी परिवार के बीच विवाद में दो लोगों की मौत हो गई। नागवंशी परिवार ने चक्रोधर यादव की कुल्हाड़ी से हत्या की, जबकि अफरातफरी में अपने ही साथी नान्ही की हत्या हुई.