पटियाली: किसान संगठन का पदाधिकारी बताकर जबरन वसूली करने वाले आरोपी को गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
गंजडुण्डवारा कोतवाली पुलिस ने किसान संगठन (स्वराज गुट) का पदाधिकारी बताकर जबरन वसूली करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सिढपुरा थाना क्षेत्र के गांव ढूडरा के रहने वाले अनिल कुमार शर्मा पुत्र राम दुलारे शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 1420 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त एक सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया गया।