भिवानी: गाँव पालुवास में अवैध नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए एक नशा तस्कर हरियाणा एनसीबी द्वारा गिरफ्तार
भिवानी जिले के गाँव पालुवास मे अवैध नशीले दवाईयो की तस्करी करता एक नशा तस्कर हरियाणा एनसीबी की भिवानी यूनिट ने धरा, मुकदमा दर्ज। * 12 बोतल लीकरेक्स अवैध नशीली कोडीन सिरप सहित काबू। मुकदमे मे आगामी कार्यवाही करते हुए एक अन्य आरोपी को भी किया गिरफ्तार।