लखनपुर: NH 130 स्थित जजगी ढाबा के सामने कंटेनर ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, एक व्यक्ति घायल, अस्पताल में उपचार जारी
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगी ढाबा के सामने मंगलवार की रात तेज रफ्तार कंटेनर वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मार दी। बाइक में सवार दो लोग में से बाइक चालक रतन सिंह गोंड ग्राम घाटबर्रा थाना उदयपुर निवासी के हाथों पैरों में छोटे आई है स्थानीय लोगों ने वहां की मदद से उपचार हेतु उदय पुरस्कार भेजा जहां उसका उपचार जारी है।