पंजाबी बाग: निहाल विहार और सुल्तानपुरी की संयुक्त टीम ने 2 शातिर वांटेड भगोड़े बदमाशों को पकड़ा
निहाल विहार और सुल्तानपुरी थाना की पुलिस टीम ने कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित दो वांटेड को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो बटनदार चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। यह दोनों आरोपियों की पहचान जसवीर उर्फ लाला और ऋतिक के रूप में हुई है। जसवीर दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी भी है।