राजभवन जनजाति प्रकोष्ठ भोपाल की टीम ने पाटी अस्पताल,छात्रावास व एकलव्य विद्यालय का किया निरीक्षण
Pati, Barwani | Sep 29, 2025 पाटी :- राजभवन जनजाति प्रकोष्ठ भोपाल की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,शासकीय जनजातीय सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास,एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय व आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनीकी सुविधाएँ, सिकल सेल जैसी जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तृत फीडबैक लिया। सामाजिक कार्यकर्ता प्रितमराज राज बड़ोले ने सोमवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सीएचसी पाटी में राजभवन की टीम ने लैब में मरीजों की जाने वाली जांच व जांच मशीनों की विस्तृत जानकारी लैब इंचार्ज व बीएमओ से ली। और बेहतर जांच की सुविधाएं देने के निर्देश दिए। इसके बाद एएनसी कक्ष में गर्भवती महिलाओं की इंट्री रजिस्टर चेक कर सिस्टर से जानकारी प्राप्त की। और गर्भवती महिलाओं के द्वारा कराई गई जांच को रजिस्टर में जांच रिपोर्ट में पाई गई स्थिति के साथ इंट्री करने के निर्देश दिए।