भिवानी: दिल्ली विस्फोट पर एनएसयूआई ने जताया शोक, सरकार की सुरक्षा नीतियों पर उठाए सवाल
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला क्षेत्र के पास सोमवार शाम हुए दर्दनाक विस्फोट में कई निर्दोष नागरिकों की मौत और अनेक के घायल होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे के बाद एनएसयूआई भिवानी इकाई ने शोक व्यक्त करते हुए शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र सरकार से तत्काल, निष्पक्ष जांच व जवाबदेही तय करने की मांग की