कुक्षी: निसरपुर के कोठडा में सर्व पितृ अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया तर्पण, सुविधाओं के अभाव से हुए परेशान
Kukshi, Dhar | Sep 21, 2025 सर्वपितृ अमावस्या पर रविवार को नर्मदा में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सरदार सरोवर के बैकवॉटर भरने से कोटेश्वर तीर्थ का मार्ग बंद है। श्रद्धालुओं को ग्राम कोठड़ा में अव्यवस्थाओं के बीच स्नान करना पड़ा। कुक्षी,और आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने नर्मदा में स्नान कर पितृ देवताओं को तर्पण दिया। प्रशासन की ओर से कोई सुविधा नहीं की गई।