करछना: यूनाइटेड कॉलेज के सामने ई-रिक्शा से टकराकर बाइक सवार युवक घायल, उपचार हेतु भेजा गया
यमुनापार क्षेत्र के औद्योगिक थाना अंतर्गत यूनाइटेड कॉलेज के सामने मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर शनिवार शाम चार बजे के करीब मार्ग से गुजरते समय तेज रफ्तार ई रिक्शा से टकराकर बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल करछना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर पास के एक अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया।