विजयराघवगढ़ में जमकर फल-फूल रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार” विजयराघवगढ़ में भूमाफियाओं के हौसले एक बार फिर बुलंद—कृषि योग्य भूमि को अवैध तरीके से आवासीय भूमि में परिवर्तित कर करोड़ों रुपए कमाने का खेल तेजी से जारी है। विजयराघवगढ़ नानवारा मार्ग पर बिना किसी अनुमति के प्लाटिंग का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है, जहाँ नियमों को दरकिनार कर खुलेआम कृषि जमीन काटकर बेची जा