मढ़ौरा: शिल्हौरी के मतदान केंद्र पर महिलाओं ने विकास के नाम पर मतदान किया
मढ़ौरा विधानसभा चुनाव के दौरान सभी मतदाता अलग अलग मुद्दों को लेकर मतदान कर रहे जबकि शिल्हौरी में महिला वर्ग ने विकास के नाम पर मतदान करने की बात कभी । शिल्हौरी निवासी गीता यादव ने गुरुवार की दोपहर दो बजे कहा कि हम महिलाएं आज विकास के नाम पर मतदान किये है ताकि हमारे वोट की ताकत से सरकार बने और राज्य विकसित हो ।