खण्डार: खंडार बहराबंडा कला के करीरा गांव में एमपी के कूनो से राजस्थान की सीमा में पहुंचा चीता, बकरियों के बाड़े में किया शिकार
बहरावंडा कलां के समीपवर्ती करीरा गांव में मादा चीता का मूवमेंट देखा गया। जहां ग्रामीणों ने बकरियों के बाड़े में मादा चीता को देखकर लोग दहशत में आ गए। वहीं मादा चीता बाड़े में बकरी का शिकार कर चुकी थी। ग्रामीणों को जब इसके बारे में पता लगा तो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जहां बालेर रेंज से नरेश गोदारा तथा उनकी टीम द्वारा रेस्क्यू का प्रयास किया। लेकिन मादा च