उदयपुर धरमजयगढ़: डोंगाघाट स्थित मांड नदी में ठेकेदार के कूदने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ कापू मुख्य मार्ग पर स्थित डोंगाघाट मांड नदी में धर्मजयगढ़ के एक ठेकेदार के कूदने की खबर के बाद पूरे नगर में हड़कंप मच गया वहीं घटना की सूचना के बाद धर्मजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुटी हुई है साथ ही NDRF की टीम को भी ठेकेदार की तलाश में