दनियावां: शाहजहांपुर पुलिस ने बख्तियारपुर विधानसभा प्रत्याशी के तीन प्रचार वाहन ज़ब्त किए
शाहजहांपुर थाना पुलिस ने बख्तियारपुर विधानसभा के एक प्रत्याशी के तीन प्रचार वाहन को जब्त कर केस दर्ज किया गया है। तीनों वाहन बिना परमिशन के प्रचार वाहन में शामिल था। इस संबंध में शाहजहांपुर थानाध्यक्ष मुन्ना दास ने मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार तीनों वाहन पर मंगलवार की दोपहर केस दर्ज किया गया है।