आज़मगढ़: एसकेडी के बच्चों ने पेश की अद्भुत प्रतिभा, देशभक्ति से लेकर सनातन कार्यक्रम में की शानदार प्रस्तुति
जहानागंज विकासखंड के धनहुआ में स्थित एसकेडी विद्या मंदिर के बच्चों ने छोटी दीपावली के अवसर पर ऐसी प्रतिभा पेश की लोगों का दिल जीत लिया रंगोली गणेश पूजन और राम दरबार देख करके हर किसी ने बच्चों कि जहां सराहना की बच्चों ने देशभक्ति से लेकर सनातन तक अपनी प्रस्तुति में जलवा बिखरे उपस्थित लोगों ने बच्चों प्रतिभा का खूब सराहना की