रोहतास: सुंदरगंज में मामूली विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक लड़के की मौत, खैनी मांगने पर गई जान, पुलिस जांच में जुटी
Rohtas, Rohtas | Oct 10, 2024 रोहतास थाना क्षेत्र के सुंदरगंज में बीती बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच खैनी मांगने के दौरान तू तू मैं मैं में मारपीट में एक युवक की मौत हो गई, वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार 2 बजे के करीब सड़क जाम कर दिया।डेहरी एसडीपीओ 2 वंदना मिश्रा ने बताया की रात्रि करीब 8 बजे गांव के दो युवकों जितेंद्र चौधरी,इंदल कुमार से खैनी मांगने के दौरान मार पीट हुई ।