भरनो: थाना परिसर में वंदे मातरम का 150वां दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया
Bharno, Gumla | Nov 7, 2025 भरनो थाना परिसर में थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों के द्वारा और करंज गांव स्थित प्रदीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल में करंज थाना के सहयोग से बंदे मातरम् का 150वा दिवस मनाया गया।जिसमें करंज थाना के पुलिसकर्मी और स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चे शामिल हुए जहां सभी ने मिलकर बंदे मातरम् का देश भक्ति गीत गाया।