साईं खेड़ा: 13-17 नवंबर तक नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन, विधायक मंत्री के प्रयासों से: सुशील तिवारी
नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत रूद्र मैदान गधा वाला में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो रहा है जिसकी पूरी विस्तार से जानकारी चैतन्य विद्यालय की संचालक सुशील तिवारी द्वारा दी गई कहा विधायक मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से, विधानसभा में नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा गर्भ की बात हमनेजानकारी लो।