मदनपुर: चाल्हो पहाड़ पर सलैया थाना की पुलिस ने 6 महुआ शराब भट्टी को किया ध्वस्त, 4000 लीटर जावा महुआ किया विनष्ट
सलैया थाना की पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा के नेतृत्व में चाल्हो पहाड़ पर गुरुवार को शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. थानाध्यक्ष ने गुरुवार की शाम चार बजे बताया कि इसी दौरान 6 महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया है, वहीं मौके पर 4000 लीटर जावा महुआ को विनिष्ट किया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.