पुपरी: चोरौत थाना क्षेत्र के भंटावारी पंचायत के वार्ड 13 में चोरों ने एक घर से लाखों का सामान व नकदी चुराई
चोरौत थाना क्षेत्र के भंटावारी पंचायत वार्ड 13 में शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात एक बजे प्रेम ठाकुर के से चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर अलमीरा से पांच लाख मूल्य का आभूषण, 25 हजार नगद सहित कीमती सामान की चोरी कर ली गई है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच प्रताल की।