बेगुं: बेगू नगर के मिस्त्री मार्केट में एक दुकान के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़कर अज्ञात चोरों ने ₹2.5 लाख चुरा लिए
बेगू नगर के मिस्त्री मार्केट में एक दुकान के बाहर खड़ी कर के शीशे तोड़ कर गया चोर ढाई लाख रुपए चुरा कर ले गए सोमवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी। बेगू थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया अनेड़ निवासी कमलेश धाकड़ की कार के अज्ञात चोट शीशे तोड़कर कार में रखी हुई लगभग ढाई लाख रुपए से अधिक की नगदी चुरा कर ले गए। बेगू पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।