ग्यारसपुर: ग्राम मढिया जामन में तालाब के पानी पर अवैध कब्जा
ग्यारसपुर तहसील के ग्राम पंचायत मढिया जामन में मृगन्नाथ गौशाला के पास करीब 25 बीघा में बना तालाब इन दिनों विवादों में है। बताया गया है कि कुछ स्थानीय लोग तालाब का पानी अवैध रूप से अपने खेतों में पलेवा के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पानी खत्म हो जाता है और गौशाला में रहने वाले गोवंश पीने के पानी के लिए परेशान रहते हैं।