रनियां: रायकेरा में किराना दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा चोरी
Rania, Khunti | Nov 1, 2025 खूंटी कोलेबिरा राज्य राजमार्ग तीन मे रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा में शुक्रवार और शनिवार 1 नवंबर की मध्य रात्रि एक बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने श्री राम साहू के किराना दुकान के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरा और मकान के सजावट को लेकर लगाए गए लरी बल्ब को तोड़कर सड़क के किनारे झाड़ी में फेंक दिया। बदमाशों ने मुंह में मास्क लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।बदमा