सारवां: हरीकुरवा मैदान में प्रखंड स्तरीय डहुआ प्रीमियर लीग सीजन 6 का आयोजन, सुपर किंग ने 24 रनों से जीती ट्रॉफी
Sarwan, Deoghar | Sep 28, 2025 प्रखंड क्षेत्र के हरीकुरवा मैदान में प्रखंड स्तरीय डहुआ प्रीमियर लीग सीजन 6 का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन मुखिया दिवाकर पासवान भाजपा नेता सीताराम हाजरा सहित अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर मुखिया ने कहा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का खेल आयोजन होने से खिलाड़ियों के प्रतिभा में निखार होता है यही खिलाड़ी राज्य और देश नाम एक समय रोशन करेंगे।