भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़नपुरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर स्थित नदी की पुरानी पुलिया को चौड़ा करने की दिशा में प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर सर्वे कराया गया। सर्वे में शामिल कर्मचारी शिवपूजन सिंह ने बताया कि दशकों पुरानी और संकरी पुलिया को करीब 6 से 7 मीटर तक चौड़ा होगा।