रफीगंज: रफीगंज के पोगर में करंट की चपेट में आकर किशोर झुलसा, बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
रफीगंज के पोगर में बिजली करंट की चपेट में आने से गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सो भतिया गांव के रहने वाले चलितर महतो के 15 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार गंभीर रूप से झुलस गया। सोमवार सुबह 9 बजे परिजनों ने बताया कि पंकज सहित हम लोग पोगर के मुस्कान ईंट भट्ठा में मजदूरी का कार्य करते हैं। सुबह में पंकज शौच के लिए गया हुआ था। इसी बीच यह घटना घटित हुई।