कोलायत: कोलायत, मढ़, कोटडी, चानी, चांडासर में पहुंचा राजस्थान सरकार का विकास रथ, ग्रामीणों में खुशी, योजनाओं की जानकारी दी गई
कोलायत क्षेत्र मे मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक एवं जनकल्याणकारी दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज विधानसभा क्षेत्र श्री कोलायत के मुख्यालय सहित मढ, कोटडी, चानी, चानंडासर इत्यादि गांव में विकास रथ के साथ आमजन से संवाद किया गया। विधासभा संयोजक चैन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।